Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

शक्ति में मोदी की महासंकल्प रैली में शामिल हुए गुरुपाल भल्ला, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व केबिनेट मंत्रियों के साथ जांजगीर,

NEWS 99 रायगढ़। आगामी 7 मई को होने वाले छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांजगीर लोकसभा के सक्ती विधानसभा के ग्राम जेठा में महासंकल्प रैली के माध्यम से हुंकार भरी इस दौरान शक्ति में आयोजित मोदी की महासंकल्प रैली में रायगढ़ के भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला भी शामिल हुए।

शक्ति में आयोजित महासंकल्प रैली में श्री मोदी ने अपने उद्बोधन   छत्तीसगढ़ की जनता से सभी 11 सीट जीतने का वायदा लिया उन्होंने कहां आपने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व में जो सरकार बनाई और मुझे भी तीसरी बार देश की सरकार बनाने में छत्तीसगढ़ की जनता आशिर्वाद दे और जब यह डबल इंजन की सरकार अपने विकास के कार्यों का जनता के लिए समाने लाएगी तो देखिए देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ भी देश के सबसे विकसित राज्यों में अपना स्थान बनाएगा।

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार लाने का संकल्प दोहराया। आज के इस महा संकल्प रैली में ओपी चैधरी सहित छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री गण एवम संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

Popular Articles