NEWS 99 रायगढ़। युवक संघ रामनिवास टाकीज चैक द्वारा आयोजित ठंडा शरबत स्टाल का आज प्रदेश के वित्त मंत्री व स्थानीय विधायक ओपी चौधरी के हाथों विधिवत शुभारंभ किया गया। संस्था के द्वारा पिछले दो वर्षो से भीषण गर्मी के दिनों में पूरे तीन माह तक राहगिरों को ठंडा शरबत पिलाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी ने स्वयं अपने हाथों से राहगिरों को ठंडा शरबत पिलाकर इस तरह के प्रयास की सराहना की और युवक संघ के प्रयास को अनुकरणीय बताया।
आनंदम धाम वृंदावन के संस्थापक गुरू रितेश्वर महराज, बनोरा आश्रम के संस्थापक प्रियदर्शी राम, स्वामी सत्य प्रज्ञानंद व बाबा सत्यनारायण के मागदर्शन में माता-पिता व बुजुर्गो के आशीर्वाद से युवक संघ रामनिवास चैक के द्वारा पिछले दो वर्षो से रामनिवास टाकीज चैक में ठंडा शरबत स्टाल लगाया जा रहा है। जिसकी पूरे शहर में भूरी-भूरी प्रशंसा होती रही है। संघ के सदस्य व पदाधिकारी भीषण गर्मी के दिनों में इस सेवा कार्य में जुटे रहते हैं और करीब दो से तीन माह तक हजारों राहगिरों को शीतल जल पिलाकर उन्हें राहत पहुंचाते हैं। आज तीसरे वर्ष इसी ठंडा शरबत स्टाल का प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने न केवल विधिवत शुभारंभ किया बल्कि अपने हाथों से कई लोगों को ठंडा शरबत भी पिलाया।
युवक संघ के संयोजक पूर्व निगम सभापति सुरेश गोयल सहित संस्था के अन्य सदस्यों में अरविंद सिट्टु, सुरेश भट्टीमार, सुरेश कापी, ओमी अग्रवाल, अरूण मोहनी, अशोक सिंह, प्रमोद अगरबत्ती, अनिल अग्रवाल, पूनम चंद, निखिल लिल्लू, दीपक, गोलू, राजा शुक्ला, अनूप सिंह स्याल, खिलेंदर सिंह, ओमकार पटेल तथा अन्य सदस्य दिन रात इस पुनीत कार्य में जुटे रहते हैं। वहीं आज कार्यक्रम स्थल पर प्रमुख लोगों में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित भाजपा नेता श्रीकांत सोमावार, पार्षदगण, कौशलेष मिश्रा, पंकज कंकरवाल सहित प्रमोद डीपीएस, पुरूषोत्तम अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, विकास केडिया, सुशील रामदास, सक्ति अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, सुभाष तुलसी होटल, दिलीप अब्बू, कैलाश बेरीवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।