Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बाइक सवार डिप्टी रेंजर को बोलेरो ने मारी ठोकर, हुई मौत

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। जिसमें बोलेरो चालक ने वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर को पीछे से ठोकर मार दी। दोपहर को हुए इस हादसे के वक्त डिप्टी रेंजर बाइक पर सवार होकर ऑफिस से निकल कर आ रहे थे। इस दौरान धरमजयगढ़ नगर में स्थित एफसीआई गोदाम के पास पीछे से आ रही बोलेरो वाहन ने अधिकारी को चपेट में ले लिया।

ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में डिप्टी रेंजर दूर जा गिरे और उन्हे गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद वाहन छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है। इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

इस मामले के बारे में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी ऑफिस से निकल कर डिविजन कार्यालय की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह मेन रोड पर आकर एफसीआइ गोडाउन के पास पहुंचे उसी समय पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार अधिकारी को ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस और वन अमले की मदद से अधिकारी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फारेस्ट एसडीओ बाल गोविंद साहू सहित अन्य अधिकारी तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे और घटना को लेकर शोक व्यक्त किया।

हादसे की पृष्ठ भूमि को लेकर चर्चा का माहौल गर्म
इस पूरे मामले में अंदरुनी और विश्वस्त सूत्रों से जिस तरह की कथित पृष्ठ भूमि सामने आई है उसे को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल गर्म बना हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा सवाल खड़े किए कि यह महज़ एक दुर्घटना है या फिर इसे हादसे का रूप देने की सुनियोजित साज़िश रची गई है। बहरहाल, पुलिस की तफ्तीश के बाद ही इस हादसे के पीछे के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। संभव है कि पुलिस की तफ्तीश में अप्रत्याशित बातें निकलकर सामने आए। जानकारी के मुताबिक मृतक डिप्टी रेंजर कुछ महीने पहले ही स्थानांतरित हो कर धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ हुए थे। इस हादसे को लेकर वन विभाग में गम का माहौल है।

इस घटना के बारे में धरमजयगढ़ थाना के प्रभारी अधिकारी डेविड टोप्पो ने बताया कि बोलेरो वाहन को स्थानीय बसंत यादव नामक एक व्यक्ति चला रहा था। जिसने बाइक सवार डिप्टी रेंजर को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि बोलेरो चालक घटनास्थल से भाग गया है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। साथ ही घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया गया है।

Popular Articles