Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

खेत में महिला की सडी गली लाश मिली, मामला तमनार के डोंगामहुआ क्षेत्र का

NEWS 99 रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र के डीसीपीपी डोंगामहुआ और मां इंजीनियरिंग कैंप के बीच खेत में एक महिला की सड़ी गली लाश मिली है। डोंगामहुआ ग्राम कोटवार की रिपोर्ट पर तमनार पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।

तमनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कैंप में रहने वाले लोगों को बीते कुछ दिनों से किसी चीज की सड़न की बदबू आ रही थी, तब लोगों ने आसपास के क्षेत्र में बदबू की वजह तलाशी तो उन्हें महिला की सड़ी लाश दिखाई दी। लाश दिखने पर आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, फिर मामले की जानकारी ग्राम कोटवार को दी गई। कोटवार द्वारा मामले से तमनार पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

पुलिस द्वारा महिला की अनुमानित उम्र 40-45 वर्ष आंकी जा रही है, जो हाथों में चूड़ी और बदन पर साड़ी पहनी हुई है। पुलिस द्वारा महिला की मानसिक स्थिति खराब होने के आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई है, शिनाख्त हेतु पुलिस आसपास के क्षेत्र में तस्वीरों के माध्यम से पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Popular Articles