news 99 रायगढ़। मणिपुर हिंसा के विरोध में शहर के मसीह समुदाय के द्वारा विशाल मौन जुलूस कैंडल मार्च के साथ निकाला गया। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामभांठा चर्च में आकर शांति सभा के पश्चात संपन्न हुआ।
कैथोलिक ईसाई समुदाय के धर्म गुरू विशप पाल टोप्पो की अगुवाई में शहर के मसीह समुदाय के द्वारा मणिपुर हिंसा के विरोध में मौन जुलूस कैंडल मार्च के साथ निकाल गया। रामभांठा गिरजा घर से निकलकर यह विशाल जूलूस गौशाला चौक, पुलिस लाईन जन नायक रामकुमार अग्रवाल चौक, कार्मेल स्कूल से होते हुए रामभांठा चर्च पहुंचा। जहां शांति सभा के पश्चात जुलूस का समापन किया गया। इस जूलूस में विशप पाल के साथ कांगे्रस के प्रदेश प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल चीकू, इसाई समुदाय के पूर्व पार्षद राजू टोप्पो सहित इसाई समुदाय के सिस्टर तथा अन्य समुदाय के लोग भी शामिल हुए। इसी क्रम में सर्व आदिवासी समाज की ओर से भी मणिपुर हिंसा के विरोध में रविवार को मशाल जुलूस निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्गो में निकाली गई।