Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Chandramukhi 2 Film Review : कंगना और Raghav ने दिखाई अपनी दमदार अदाकारी, आइए जानते हैं कैसी है फिल्म…..

Chandramukhi 2 Film Review : बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 आज साउथ और भारतीय सिनेमा में रिलीज हो गई है। अब तक रिव्यू के आधार पर फिल्म को शानदार बताया जा रहा है।

 

कैसी है फिल्म की कहानी….

Chandramukhi 2 Film Review : यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की चंद्रमुखी का दूसरा भाग है। जिसकी कहानी भी चंद्रमुखी पर आधारित है। यहां फिल्म की कहानी एक अमीर परिवार से शुरू होती है जो अपने परिवार से जुड़ी एक पूजा के लिए अपने घर आता है। यहां, पूजा के दौरान, एक बंद दरवाजा वर्षों पहले दफन राजा वेटियन और चंद्रमुखी की कहानी को पुनर्जीवित करता है। इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का तड़का है जो आपको पूरी फिल्म में देखने को मिलेगा.

 

फिल्म में किरदारों की एक्टिंग लजवाब….

Chandramukhi 2 Film Review : यहां फिल्म की कहानी ज्यादातर राजा वेटियन और चंद्रमुखी यानी वेटियन राजा, राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के किरदारों पर आधारित है, वहीं दोनों किरदारों ने इस फिल्म में जान डाल दी है। इस फिल्म में एक्टर अपने किरदार में बिल्कुल फिट बैठते हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी काफी अच्छी है, इसके अलावा कंगना रनौत ने ‘चंद्रमुखी’ का किरदार भी बखूबी निभाया है, जो काबिल-ए-तारीफ भी है। फिल्म हॉरर होते हुए भी कई जगहों और सीन्स में फैंस को हैरान करने का काम करती है।

 

फिल्म का डायरेक्शन बेमिसाल….

Chandramukhi 2 Film Review : अगर हम यहां फिल्म के निर्देशन की बात करें तो यह एक अच्छी कहानी है जो पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक बांधे रखती है, वहीं इंटरवल से पहले फर्स्ट हाफ में फिल्म पूरी तरह से कसी हुई है, जबकि सेकेंड हाफ दर्शकों को बांधे रखती है. एक अलग दुनिया में. फिल्म में कलाकारों के गेटअप और डरावने दृश्य आकर्षित करते हैं। निर्देशक पी वासु ने फिल्म के हर हिस्से पर अच्छा काम करने की कोशिश की है, जो स्क्रीन पर नजर आता है. कुल मिलाकर फिल्म की बात करें तो फिल्म देखने लायक है और पैसा वसूल है।

 

 

Popular Articles