रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्थानीय स्तर पर आवक कम होने से अदरक का थोक भाव बढक़र भी 250 प्रति किलो के पार हो गया है. वहीं फु टकर में 280 से 300 रुपए किलो की दर से लोगों को अच्छी अदरक मिल पा रही है।
आमतौर पर 30 से 40 रुपए प्रति किलो की दर से मिलने वाले नए अदरक की कीमत भी थोक में 160 रुपए प्रति किलो है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा समय में लोकल अदकर की आवक काफी कम हो गई है.
किसानों के पास भी अब बड़ा भंडार नहीं है. अब काफी कम उपलब्धता है. पुराने अच्छे अदरक की कीमत तीन सौ से अधिक है, जबकि सडऩे की कगार पर पहुंच चुके निम्न गुणवत्ता वाले अदरक की कीमत थोक कीमत भी ढाई सौ रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. मौजूदा समय में बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाली अदरक कभी कभार ही पहुंच रहा हैं. नए अदरक का भाव भी आसमान में होने के चलते लोगों को इसके जायके के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है. वर्तमान समय में टमाटर की कीमत अभी भी 250 से 280 रुपए किलो के बीच बनी हुई है. अन्य हरी सब्जियों का भाव अभी भी आसमान पर हैं. मूली और साग सब्जियों को छोडक़र शेष सभी सब्जियों की कीमत 40 रुपए से अधिक है।