CG News : बीते 3 दिन से लापता किसान की मांड नदी में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। आशंका है कि नहाने के दौरान बहकर डूबने से उसकी मौत हुई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। रैरूमा खुर्द चौकी के नवपदस्थ प्रभारी ऐनू कुमार देवांगन ने बताया कि ग्राम गनपतपुर के सुगा पारा में रहने वाला फूलचंद माझी (50 साल) खेती किसानी कर अपनी 3 बेटियों की परवरिश करता था। विगत शुक्रवार दोपहर फूलचंद यह कहते हुए घर से निकला कि वह नहाने के लिए जा रहा है, पर रात तक नहीं लौटा। फिक्रमंद माझी परिवार ने आसपास काफी खोजबीन की, मगर वह नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने चौकी जाकर अपने घर के मुखिया के गायब होने की सूचना देते हुए गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
CG News : लापता किसान की पतासाजी जारी थी। इसी तारतम्य में गनपतपुर से नीचे मांड नदी में चट्टानी खोह के पास एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई। नदी में शव मिलने की खबर आसपास फैली तो मौके पर भीड़ लग गई। चूंकि, पानी में काफी समय तक रहने के कारण मृतदेह फूल चुका था इसलिए उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। काफी माथापच्ची के बाद लावारिश शव की पहचान पंचराम माझी ने लापता फूलचंद के तौर पर की। लाश की हालत देख माना जा रहा है कि नहाते समय बहाव की चपेट में आने से किसान की डूबकर जान चली गई है। बहरहाल, सच जानने के लिए मर्ग कायम करने वाली रैरूमाखुर्द पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई है।