Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

CG News : धरमजयगढ़-कापू मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे, लगातार हो रही है दुर्घटनाएं…

CG News : एडीबी प्रोजेक्ट के तहत धरमजयगढ़ से कापू तक बन रही मार्ग में लगभग 92 करोड़ की लागत जिसमें 35 किलोमीटर के कार्य होने हैं जो कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हो सका है जिसमें लोगों का जीवन जीना मुहाल सा हो गया है।
ज्ञात हो लगभग तीन से चार वर्ष इस सड़क निर्माण कार्य का ठेका एक नामी कंपनी को मिला था जिसके आज भी कई मुआवजा प्रकरण लंबित है वही निर्माण कार्य की समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है मुख्य मार्ग के रहवासी क्षेत्र में लोगों का जीवन जीना दुर्बल हो गया है आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं देखने सुनने को मिल रही है सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क इसका पता लगाना भी नामुमकिन सा हो गया है वही स्थानीय नागरिकों का आक्रोश काफी बढ़ता दिखाई दे रहा है।

CG News : स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यदि जल्द से जल्द इन सड़कों में गड्ढे को नहीं भरा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका संपूर्ण जवाब देही इस सड़क निर्माता कंपनी उनके अधिकारी व एडीबी ग्रुप के सभी प्रशासनिक प्रशासकी और स्थानीय प्रशासन की होगी कुछ दिनों पहले ही मेरे सामने एक छोटी सी 3 साल की बच्ची भी इस गड्ढे में गिरी थी और कई छोटे-मोटे हादसे हो ही रहे हैं ना कोई ठेकेदार के आदमी और ना कोई इंजीनियर अब तक इस गड्ढे को भरने में रुचि दिखा रहा है शायद यह इंतजार कर रहे हैं की कोई इस गड्ढे रूपी काल मैं इसका शिकार हो दो दिनों के अंदर यदि गड्ढे को नहीं भरा गया तो हम समस्त नागरिक जन मजबूर होकर एक वृहद आंदोलन करेंगे वही संबंधित विभाग के इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही इस गड्ढे को भरने का कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा ठेकेदार को बोलकर जल्द ही कार्य को करवाया जाएगा।

Popular Articles