CG News : सक्ती । बारहवीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र ने जहर सेवन करते हुए असमय अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह दुखद प्रसंग सक्ती जिले का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम अचरीतपाली में रहने वाले किसान बैशाखू राम सिदार का 18 वर्षीय बेटा अमित सिदार कक्षा बारहवीं के छात्र था। बीते शुक्रवार बैशाखू खेत गया तो अमित ने घर में रखे कीटनाशक दवा को पी लिया। कुछ देर में छात्र को बदबूदार उल्टी करते देख परिजनों ने पूछा तो उसने विषपान करना बताया।
CG News : सक्ती । ऐसे में बदहवास यादव परिवार अपने लाडले को नजदीकी डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो 3 रोज उपचार के बाद भी हालत में चिंताजनक गिरावट को देख उसे सोमवार को रायगढ़ रेफर कर दिया। इधर, डभरा से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत अमित ने आखिरकार गुरूवार सुबह दम तोड़ दिया। छात्र ने किन कारणों से त्रस्त होकर आत्महत्या की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम करने वाली पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।