Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

CG News : 12वीं कक्षा का छात्र ने की खुदकुशी…..

CG News : सक्ती । बारहवीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र ने जहर सेवन करते हुए असमय अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह दुखद प्रसंग सक्ती जिले का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम अचरीतपाली में रहने वाले किसान बैशाखू राम सिदार का 18 वर्षीय बेटा अमित सिदार कक्षा बारहवीं के छात्र था। बीते शुक्रवार बैशाखू खेत गया तो अमित ने घर में रखे कीटनाशक दवा को पी लिया। कुछ देर में छात्र को बदबूदार उल्टी करते देख परिजनों ने पूछा तो उसने विषपान करना बताया।

Popular Articles