Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Breaking News : बीजेपी की विष्‍णुदेव सरकार आज करेगी अपने कैबिनेट का विस्तार

News 99 रायपुर। आज मंगलवार को प्रदेश सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को साय मंत्रिमंडल के 7 से 8 नए मंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में शुरू कर दी गई है। हालांकि मंत्रिमंडल में कौन से विधायक शामिल होंगे इसकी जानकारी अभी भी सामने नहीं आ सकी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव के साथ 13 दिसंबर को शपथ ले ली थी, लेकिन अब तक राज्य में कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। सीएम और दोनों डिप्टी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम साय ने कहा, कल शाम मैं दिल्ली गया था। जहां मैंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात कर कई चर्चाएं की। राज्य में कैबिनेट का विस्तार जल्द ही होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कैबिनेट में नए चेहरों को जगह मिलेगी तो इस पर सीएम ने कहा, कैबिनेट में पुराने और नए चेहरे शामिल होंगे।

सीएम समेत अधिकतम 13 मंत्री

विष्णुदेव साय ने बीते सप्ताह दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कैबिनेट में 10 और सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। संविधान के नियमों के तहत, 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएम को जोड़कर अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं।माना जा रहा है कि कैबिनेट में बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी , राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, डोमन लाल कोर्सेवाडा, रेणुका सिंह और अजय चंद्राकर को जगह मिल सकती है। raigarh news

Popular Articles