NEWS 99 रायगढ़। चोटिगुड़ा क्षेत्र के भाजपा नेता किसी समय नाथ के द्वारा अवैध कब्जाधारियों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के करीबी होने का दावा कर छोटे बड़े झाड़ के जंगल मे कब्जा कराने की बात सामने आ रही है पूर्व में घरघोड़ा में पदस्थ 2 तत्कालीन तहसीलदारों के द्वारा अवैध बेजाकब्जा का प्रकरण दर्ज कर तोड़ने के आदेश जारी किए गए है।
अवैध कब्जाधारियों में एनटीपीसी तिलाइपाली से मुआवजा राशि प्राप्त करने के बाद पुनः शासकीय बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है जिसमे मुख्य रूप से 1) ऋषिकेश पिता विरंची 2) दौलत पिता ऋषिकेश 3) प्रहलाद पिता ऋषिकेश 4) माधव पिता विरंची 5) जयानन्द पित माधव 6) जयराम पिता रवि 7 )मंगल पिता रवि 8) संतोष पिता लबोराम 9) बोधराम पिता दल्लू 10) लवोराम पिता दल्लू 11) मंगल पिता कुलधर 12) जगदीश पिता निरजंन 13) हरशंकर पिता परसू 14) धोबनिन पति पद्मनाभो 15) डिलेश्वर पिता पालेश्वर 16) रामकुमार पिता सहदेव 17) पांडवो पिता जनकराम 18) सदाशिव पिता लुकेश्वर 19) घसियाराम पिता रामसिंह सभी निवासी चोटीगुड़ा तहसील घरघोड़ा शामिल है। जानकारी अनुसार हल्का पटवारी नं 7 ग्राम चोटीगुड़ा तहसील घरघोड़ा के प्रतिवेदन अनुसार ग्राम चोटीगुड़ा की शासकीय छोटे झाड़ जंगल मद की भूमि खसरा नं 10ध्1 रकबा 59.775 हे0 भूमि मे से रकबा 2.611हे0 भूमि पर सभी के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया जाना बताया गया है शासकीय छोटे छोटे झाड़ जंगल मद की भूमि पर किये जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल बंद करने तहसीलदार न्यायालय के आदेश जारी करने के बाद भी निर्माण कार्य जारी है आज दिनाँक तक अवैध कब्जाधारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है।
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर को एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना के प्रभावित क्षेत्र से लगकर कुछ जमीन की आवश्यकता बताई गई है जिला कलेक्टर को उक्त अवैध कब्जे की जमीन को खाली कराते हुए सामुदायिक परियोजन के लिए उपयोग किया जाना गाँव विकास को गति देने का काम करेगा।
बहरहाल देखना होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करती है। या स्थानीय नेता के प्रभाव में आकर एनटीपीसी तिलाइपाली क्षेत्र के चोटिगुड़ा में अवैध कब्जा को और बढ़ावा देने का काम करती है।