NEWS 99 रायगढ़। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर रामगुडी पारा स्थित श्रीराम मंदिर सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों में आज हजारों की संख्या में भक्तगण जुटे और संकट मोचन बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना और उपासना के साथ-साथ कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया।
हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के सुभाष चैक स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ श्री हनुमान मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। सुबह से ही बडी संख्या में भक्तगणों विशेषकर महिलाओं के पहुंचने के कारण यहां पूरे दिन व्यस्त चैराहे पर आवागमन प्रभावित होता रहा। इसके बावजूद भीड कम होनें का नाम नही ले रही थी। यहीं पर दोपहर के वक्त भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगणों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इसी के साथ-साथ सत्तीगुडी चैक स्थित हनुमान मंदिर, अनाथलय मंदिर, पहाड मंदिर, दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर हंडी चैक, चांदमारी स्थित हनुमान मंदिर, केवडाबाडी स्थित हनुमान मंदिर सहित सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ बजरंग बली की विशेष उपासना तथा हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धालु भक्तों के द्वारा किया गया। इस दौरान शिवसेना के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में बाईक रैली भी निकाली गई। भगवान श्री राम और बजरंगबली के नाम पर जयकारा लगाते हुए यह रैली शहर भ्रमण पश्चात संपन्न हुई।