Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

आ रही बजाज की धाकड़ बाईक, bajaj ns400 launch date in india

आपको बता दें कि बजाज ऑटो अब अपनी नई धाकड़ बाइक को लांच करने की तैयारी में है। यह बाइक कंपनी की सबसे बड़ी पल्सर बाइक होगी हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में जानकारी सांझा नहीं है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसको बजाज पल्सर NS400 नाम दिया है। कंपनी अपनी इस बाइक को 2024 की पहली तिमाही में लांच कर सकती है। नई बजाज पल्सर NS400 बाइक मौजूदा परिमीटर चेसिस पर ही आधारित होगी।

bajaj ns400 launch date in india : आपको बता दें कि कंपनी के इंजिनियर इस बाइक को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इसके चेसिस को अपडेट करेंगे। जिससे बड़े इंजन को इसमें आराम से समायोजित किया जा सके। इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वजन को कम करने में मदद करेगा क्यों की इसका वजन 193 किलोग्राम तक होने की संभावना है।

bajaj ns400 launch date in india : इस बाइक में 373cc इंजन का इस्तेंमाल किया जा सकता है। यह इंजन 40hp की पावर को जेनरेट करता है। जो की ट्रायम्फ के 399cc के इंजन के समान है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप असिस्ट क्लच के साथ आ सकती है।

नई Bajaj NS400 बाइक की कीमत

bajaj ns400 launch date in india : आपको बता दें कि डिजाइन के हिसाब से इस बाइक में NS200 वाले स्टाइल एलिमेंट्स हो सकते हैं। नई बजाज पल्सर NS400 को डोमिनार 400 के नीचे पोजीशन दी जायेगी। जिसकी कीमत 2.3 लाख रुपये है। बजाज की इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से कम हो सकती है और यह भारत में 400cc की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है।

Popular Articles