Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

गर्मी बढ़ते ही भोजन व पानी की तलाश में भटक रहे गजराज, वनांचल क्षेत्र धरमजयगढ़ के रिहायशी इलाकों में कर रहे घुसपैठ

NEWS 99 रायगढ़। रायगढ़ जिले के जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। उजड़ते जंगलों की वजह से हाथी अब रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने लगे है। जिससे हाथी प्रभावित क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हमेशा बना रहता है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो हाथी बोजिया मार्ग में सड़क किनारे आपस में लडते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने हाथियों के इस दृश्य का वीडियो बनाया है। रायगढ़ जिले के रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों सौ से अधिक जंगली हाथी अलग-अलग दल में अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं जिससे हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता है और शाम ढलते ही गांव की गलियां सुनी हो जाती है, जंगल की तरफ गांव के ग्रामीण जाने से भी कतराने लगे हैं। वन विभाग के द्वारा भी लगातार मुनादी कराते हुए लोगों को जंगल की तरफ नही जाने की सलाह देते आ रहे हैं ताकि उनके क्षेत्र में जनहानि की घटना घटित न हो।

Popular Articles