Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

रायगढ़ से चलने वाले छाबड़ा बस की मनमानी परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया गंभीर आरोप,  जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग

NEWS 99 रायगढ़। कालेज में चल रही परीक्षाओं के मद्देनजर बस से परीक्षा केन्द्र तक आने जाने वाली छात्राओं ने छाबड़ा बस के संचालक पर छात्रों से भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के मद्देनजर उनके लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एड़ी चोटी का हर सम्भव प्रयास कर रहे है परंतु वही रायगढ़ जिले में बस संचालक की मनमानी चरम पर है सामारुमा की छात्रा प्रियंका शर्मा पिता शशी भूषण शर्मा, गणेश यादव याद‌व पिता फूल कुमार यादव जो घरघोड़ा स्थित कालेज में बीएससी में पढ़ाई कर रही है ने बताया कि छात्राओं की फायनल परीक्षा सुरु हो गई है परीक्षा समय सुबह 7 से 10 है ।

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि रायगढ़ से घरघोडा मार्ग में चलने वाले  छाबरा है जोकि परिक्षा देने वाले बच्चो के लिए नही रोकते है छात्राओं ने समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन से भावनात्मक अपील के साथ मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Popular Articles