Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

खाना नहीं बनाने से गुस्साए पति ने पीट-पीट कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत खाना नहीं बनाने की बात पर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर ममले को विवेचना में लिया है।  मृतका के भाई नंदलाल कुम्हार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम टेटकाआमा का रहने वाला है। वर्तमान में अपने ससुराल मनहरपाली थाना लिफरीपारा जिला सुंदरगढ़ ओडिशा में रहता है।

उसकी बड़ी महन सुकरी की शादी ग्राम रूपडेगा दर्रीपारा के पुलु राम कुम्हार के साथ किए थे। उन दोनों का कोई बच्चा नहीं है। मंगलवार की सुबह 8 ग्राम रूपडेगा से इसकी भतीजी का पति लोहरा राम ने इसे फोन कर बताया कि उसकी दीदी सुकरी बाई की मौत हो गई। सूचना मिलते ही नंदलाल ग्राम रूपडेगा जाकर देखा तो उसकी दीदी खाट में मृत पड़ी थी। उसकी दीदी के चेहरे और शरीर के अन्य हिससों में किसी ठोस वस्तु से मारने के निशान थे। ऐसे में नंदलाल ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि सोमवार की रात 9 बजे तक सुकरी बाई खाना नहीं बनाई थी।

तभी उसका पति रामकुम्हार उसके साथ विवाद करने लगा। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि राम कुम्हार तैश में आ गया और सुकरी बाई पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Popular Articles