Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

बरौद खदान में हादसा, एक की मौत दूसरा लापता पानी में डूबने से मौत का अंदेशा,  परिजन लगा रहे प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

NEWS 99 रायगढ़। एसईसीएल की बरौद खुली खदान के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य कर्मचारी गहरे पानी में चला गया जिसकी तलाश की जा रही है स इस घटना से प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल की घरघोड़ा तहसील में स्थित बरौद खुली खदान में आज दोपहर को उस वक्त ह्ड़कंप मच गयी जब खाली खदान में भरे पानी में एक व्यक्ति चला गया और डूबने लगा स बताया जा रहा है कि उसे डूबते देख वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों में सहायक-सुरक्षा-उप निरीक्षक प्रतापसिंह, वरिष्ठ सुरक्षा प्रहरी नेहरू राम व उमाकांत उसे बचाने कुदे स प्रताप सिंह ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को किसी तरह बचा कर बाहर निकाल लिया लेकिन नेहरू राम व उमाकांत गहरे पानी में फंस गयेस, स अपने सहकर्मियों को पानी में फंसा देख रामप्रताप उन्हें भी बचाने गया जहाँ उमाशंकर को बाहर निकालने में वह सफल हो गया

उमाशंकर को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया जिसे तत्काल घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया स अस्पताल में प्रारम्भिक जांच के बाद चिकत्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया स वहीं नेहरूरामज के बाडी को बाहर लाने के लिए एसईसीएल रेस्क्यू दल तथा स्थानीय शासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस घटनाए में एक ओर जहां एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के बरौद ओपनकास्ट खदान प्रबंशन की लापरवाही स्पष्ट तौर पर नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर खदान में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है।

Popular Articles