Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

श्री श्याम महोत्सव के पहले दिन निकली श्याम प्रभु की भव्य निशान व शोभायात्रा

Raigarh News रायगढ़। चार दिवसीय विराट श्री श्याम महोत्सव के प्रथम दिन मंगलवार को गांधी गंज स्थित श्रीराम मंदिर से श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान व शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा का नगर के भक्तों ने जगह- जगह पूजा-अर्चना व आतिशबाजी कर भावभीनी स्वागत किया। श्री श्याम प्रभु की शोभा एवं निशान यात्रा करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी विशाल व ऐतिहासिक थी, जिसमें महिलाओं, बच्चों व पुरूष भक्तों ने अपने मेहंदी रचे हाथों से 1101 से भी ज्यादा श्री श्याम ध्वजा पकड़े हुए शामिल हुए। इस दौरान पूरा शहर श्री श्याम नाम के जयकारों से गूंजता रहा।

श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा कई मायनों में अविस्मरणीय रही। इस बार श्री श्याम मंडल ने शोभायात्रा के लिए 1101 निशान बनवाए थे। निशान यात्रा गांधीगंज स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक होते हुए रामनिवास टाकीज चौक, गोपी टाकीज चौक, गौरीशंकर मंदिर, पुत्री शाला, लाल बिल्डिंग से पुराना हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक होते हुए संजय काम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।  निशान यात्रा का जगह-जगह चौक-चौराहों पर बिस्कुट, पेयजल, कोल्डड्रिंक, पेयजल और मेवे व फूलों से उत्साह के साथ स्वागत किया गया।

शोभा यात्रा के दौरान कोलकाता से आए कलाकारों ने श्री कृष्ण राधा एवं सखियों एवं श्याम प्रभु व शिव-पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं का रूप धरकर चौक-चौराहों पर आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसका सभी भक्तों ने पूर्ण रूप से आनंद उठाया। कलाकारों व श्याम भक्तों ने बीच-बीच में फूलों की होली खेली। इस बार शोभायात्रा में भठली की प्रसिद्ध बैंड पार्टी विशेष रूप से शामिल थी। शहर की कीर्तन मंडली भी शोभायात्रा में श्री श्याम प्रभु के भजनों की प्रस्तुति देते हुए चल रही थी। श्री श्याम प्रभु के भजनों व बाजे-गाजे के साथ श्यामभक्तों ने पूरे शहर को श्याम मय बना दिया।

 

spot_img

Popular Articles