Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

रात के अंधेरे में ट्रेलर और डम्‍पर का आतंक : धड़धड़ाते दौड़ रहे शहर के भीतर 22 चक्‍का भारी वाहन

भारी वाहन प्रतिबंधित मरीन ड्राईव में रात को पास हो रहीं आयरनओर लोड गाड़ियां
डीजल के पैसे बचाने करोड़ों के सड़क को नहीं छोड़ रहे… पुलिस और यातायात विभाग मौत
गोवरधनपुर पुलिया बंद होने से चक्रपथ व मरीन ड्राईव बना इनका नया शॉटकट, रोज रात में पार होते हैं भारी वाहन
शॉटकट के चक्‍कर में पलट गई भारी वाहन

News99raigarh.com
रायगढ़। गोवरधनपुर पुलिया बंद होने से भारी वाहन अब शहर के भीतर से और चक्रधर नगर होते हुए मरीन ड्राईव से धड़धड़ाते हुए दौड़ रहे हैं, 18 चक्‍का और 22 चक्‍का ट्रेलर डम्‍पर करोड़ों खर्च कर जीर्णोद्धार किये गये मरीन ड्राईव को भी नहीं छोड़ रहे। मरीन ड्राईव रोड होते हुए सावित्री जिंदल पुल से सर्किट हाउस और वहां से रामपुर रोड से पास हो रहै हैं, आश्‍चर्य की बात तो यह है कि चक्रधरनगर पुलिस और यातायात विभाग इस पर मौन हैं…

आपको बता दें कि गोवर्धनपुर पुलिया के खस्‍ताहाल होने पर सेतु निगम और प्रशासन ने 8 अक्‍टूबर को इस पुल पर भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया, और वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायगढ़-पुंजीपथरा – तमनार – हुकराडीपा चौक- धौराभाठा – हमीरपुर – रायगढ़ इंदिरा विहार (लगभग 75 किमी) का उपयोग करने कहा गया था, लेकिन डीजल के पैसे बचाने और बनी बनाई सड़कों को खराब करने इन ट्रेलर और डम्‍पर चालको एवं उनके आकाओं को कौन रोक सकता है।

इन्‍हीं भारी वाहनों के कारण गोवर्धनपुर पुलिया आज नष्‍ट होने की कगार पर है और आवाजाही प्रतिबंधित हो गई है। शॉटकट के चक्‍कर में चक्रधरनगर, कलेक्‍ट्रेट, चक्रपथ, और मरीन ड्राईव में रात के 2 से 3 बजे भारी वाहनों का रेला लगा रहते हैं इन वीडियो में देख सकते हैं।


शॉटकट के चक्‍कर में पलट गई भारी वाहन
खर्राघाट मरीन ड्राईव में कल बुधवार रात के समय ऑयरनओर से भरी 22 चक्‍का ट्रेलर पलट गई, भारी वाहन प्रतिबंधित रास्‍ते में इन भारी वाहन चालको को मनमाने तौर पर घुसने की इजाजत आखिर कौन दे रहा है…. खैर जानकारी के अनुसार वाहन चालक व अन्‍य सुरक्षित बताये जा रहे हैं परंतु यह दुर्घटना बड़ी भी हो सकती थी।

इसी प्रकार भारी वाहन इन प्रतिबंधित रास्‍तों पर चलते रहें तो एक साल पहले लगभग 2 करोड़ रूपयों की लागत से जीर्णोद्धार हुई मरीन ड्राईव भी पहले जैसी खस्‍ताहाल हो जायेगी। दुख की बात तो यह है कि कलेक्‍टर ऑफिस, चक्रधरनगर पुलिस थाना और पुलिस कन्‍ट्रोल रूम के रास्‍ते ही इन भारी वाहनों का प्रवेश हो रहा है और पुलिस और यातायात विभाग मौन है।

Popular Articles