NEWS 99 रायगढ़। Raigarh news जैन संघटना रायगढ़ की महिला ईकाई समय-समय पर जीव सेवा व जनसेवा के कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में आज महिला मंडल ने स्थानीय केवडाबाड़ी बस स्टैंड में यात्रियों व राहगीरों को ठंडा बटर मिल्क (छाछ) पिलाकर उन्हें भीषण गर्मी से कुछ क्षणों के लिये राहत पहुंचाई। आज के इस सेवा कार्य में जयंती सेठिया, श्वेता शाह, रीटा जैन, निशा मेहता, सारिका जैन, नूतन जैन, विजया सेठिया, भावना सेठिया, सविता चैरड़िया,अल्पना गांधी, अपूर्व जैन एवं आशीष पंचाल शामिल रहे। व्यवस्था के संचालन में गंगा स्वीट्स के पारसमल सेठिया का उल्लेखनीय योगदान रहा।