Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh news : नेत्रदान व देहदान पर होटल अकार्ड में परिचर्चा 9 को, देवकी रामधारी फाउण्डेशन कर रहा गरिमामय आयोजन

NEWS 99 रायगढ़। Raigarh news  9  मई शुक्रवार की शाम 4 बजे होटल अकार्ड ढिमरापुर रोड पर लांयस परिवार व समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं की गरिमामय उपस्थिति में नेत्रदान व देहदान करने वाले परिवारजनों व चिकित्सक टीम के प्रति आभार तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया है।

शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था देवकी रामधारी फाउण्डेशन लंबे समय से नेत्रदान व देहदान के लिये संकलिप्त होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने 3 मई को नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन पर महामहिम द्रोपदी मुर्म से भेंट की। महामहिम ने संस्था के कार्यो को पूरे आत्मीयता से अवलोकन किया। भारत सरकार व प्रदेश सरकार के सहयोग के विषय में चर्चा की, संस्था के कार्यो का सराहा और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। आप इसकी शुरूआत घर से कर चुके हैं। यह प ्ररेणादायी है। देवकी देवी के मरणोपरात नेत्रदान कर अधिंयारों को रोशन देने का असाधारण कार्य प्रारंभ किया जिसे विश्व रिकार्ड बनाने में सफलता मिली आपकी पूरी परिवार व टीम का साधुवाद है।

विदित हो कि 2016 से राज्यपाल झांरखड के रूप में महामहिम राष्ट्रपति ने भी अपने नेत्रदान की घोषणा कर संकल्प लिया है। इसी श्रंृखला में सभी नेत्रदानी देहदानी के परिवार जनों व चिकित्सक टीम का आभार व परिचर्चा रखी गई है। 9 मई शुक्रवार शाम 4 बजे होटल अकार्ड ढिमरापुर रोड पर लायंस परिवार व समस्त स्वमसेवी संस्थाओं की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें सपरिवार पधारने हेतु कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल व संस्था प्रमुख दीपक लता अग्रवाल ने नगरवासियों से आग्रह किया है।

Popular Articles