Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh news : दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते दो पकड़ाये 35 हजार नगद, 01 आईफोन व 01 वन प्लस मोबाइल सहित 2 लाख की मशरूका जप्त

NEWS 99 रायगढ़। रायगढ़ जिले की पुलिस के द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में  साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने बीती रात दिल्ली-चेन्नई क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाते दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से हजारों रूपये की नगदी, मोबाईल फोन के अलावा लाखों रूपये का सामान जब्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर रायगढ़ जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही जारी है। कल शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लिखते साइबर सेल और कोतवाली पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पकड़ा गया था। इसी क्रम में कल रविवार 31 मार्च की रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ढिमरापुर चैक पर आरोपी गौरव देवांगन पिता हेमन्त देवांगन उम्र 30 वर्ष  साकिन पैलेस रोड गद्दी चैक थाना कोतवाली रायगढ़ को दिल्ली और चेन्नई के मध्य आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है।

आरोपी गौरव देवांगन से 15 हजार नगद एवं वनप्लस मोबाइल कीमत करीब 42 हजार रुपए तथा जिंदल रोड ढिमरापुर चौक के पास आरोपी अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उम्र 26 वर्ष साकिन इंदिरानगर गंगाराम तालाब के पास थाना कोतवाली रायगढ़ को क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा मोबाइल पर नोट करते पकड़ा गया है जिसके पास से नगद रकम 20 हजार और एक आईफोन 13 प्रो मैक्स कीमती करीब 1 लाख 30 हजार रुपए का जप्त किया गया है। आरोपियों के मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप पर क्रिकेट सट्टा खिलाने का लिंक मिला है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा में लगे रकम समेत कुल 2 लाख 07 हजार रूपये की मशरूका की जप्ती की गई है।

सीएसपी आकाश शुक्ला एवं डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रेड की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, जगदीश नायक, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नवीन शुक्ला, प्रशांत पंडा, विकास प्रधान, सुरेश सिदार, महिला आरक्षक मेनका चैहान शामिल थे।

धरमजयगढ़ पुलिस ने भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर की कार्रवाई
कल रात्रि करीब 11 बजे थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि अटल आवास ऊपर पारा में रहने वाला राहुल शर्मा आईपीएल के दिल्ली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग के लाइव मैच पर सट्टा लगाने वालों से मोबाइल पर जुड़ कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट कर रहा है। तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ अटल आवास ऊपर पारा जाकर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी राहुल शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा उम्र 24 साल अटल आवास ऊपर पारा थाना धरमजयगढ़ को मौके पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक एंड्राइड रियलमी और एक रियलमी मोबाइल फोन तथा नगदी रकम 5,000 जप्त किया गया है। सट्टा रेड कार्रवाई में आरोपित से कुल 45,000 की मशरूका की जप्ती कर आरोपी के कृत्य पर थाना धरमजयगढ़ में धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक पर पेश किया गया जहां आरोपी के विरुद्ध जेल वारंट जारी होने पर पुलिस टीम आरोपी को जेल दाखिल करने रवाना हुई है।

Popular Articles