Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raiagrh news : आचार संहिता लगते ही हटाए गए राजनीतिक बैनर पोस्टर

NEWS 99 रायगढ़।Raiagrh news शनिवार की दोपहर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता घोषित करने के बाद निगम की टीम द्वारा संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान शहर के स्ट्रीट लाइट एवं सार्वजनिक जगह पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर निकले गए।

निगम की टीम द्वारा नगर निगम से 17 गाड़ियों का काफिला लेकर नगर निगम से सुभाष चैक, बेटी बचाव चैक, से सतीगुड़ी चैक तक मार्च किया गया। इस दौरान स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक स्थान एवं चैक चैराहों पर लगे राजनीतिक विशेष झंडा, बैनर, पोस्टर को निकलवाया गया और सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव, राजस्व अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल, सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन सहित राजस्व, जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular Articles