NEWS 99 रायगढ़। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय परिसर में किचन गार्डन लगाकर बच्चों को हरी साग सब्जी व फसलो के बारे में जानकारी देना है जिससे बच्चे पढाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी समझ विकसित कर सकेगे। इस हेतु शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गुडगहन के मोर आमाबारी को किचन गार्डन के रूप में बरबटी, मिर्च, बैगन लगाकर विकसित किया गया है जिसमे शिक्षको के साथ बच्चों का मेहनत भी मेहनत लगा हुआ है।जिसे देखते हुए संस्था प्रमुख मुरलीधर गुप्ता ने पहली से आठवी तक अध्ययनरत सभी बच्चों को दो-तीन किश्तो में एक से दो किलो तक प्रत्येक बच्चे को घर के लिये उक्त किचन गार्डन से सब्जी दिया गया है। बच्चे बहुत उत्साहित हुए एवं अपने मेहनत का फल पाकर खुशी से झूम उठे पालक इतने सब्जी को देखकर बच्चों से कहने लगे वाह बेटा आज आपके द्वारा कमाया हुआ सब्जी हमे खिला रहे हो।
शाला द्वारा सभी अभिभावकों से अपील किया गया है कि बच्चों को पढाई के साथ साथ शारीरिक शिक्षा के रूप में किचन गार्डन में बच्चों को सहयोग के लिये प्रेरित करेगे तथा अभिभावक भी साथ देंगे जिससे बच्चों का समग्र विकास हो सके। उल्लेखनीय है कि गांव के गौटिया जगदीश गुप्ता, मदन गुप्ता,खितेश्वर गुप्ता, शत्रुघन गुप्ता, राजेश गुप्ता, पंचराम गुप्ता, बच्छ गुप्ता ने किचन गार्डन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किये है। शाला में संचालित मध्यान्ह भोजन में ताजा सब्जी के रूप में किचन गार्डन से कई बार बच्चों को सब्जी खिलाया गया है।
उक्त विकसित आमाबारी एवं किचन गार्डन की प्रसंशा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी सी ,संकुल प्रभारी एवं संकुल के अन्य शिक्षकों के द्वारा भी किया गया है। किचन गार्डन में शिक्षक कृष्णा चैहान, ममता पटेल, नदीश्वरी पटेल, मंजू पटेल, जीतराम पटेल, संदीप पंडा, जाटवर सर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उक्त जानकारी गुरुदेव गुप्ता ब्।ब् डूमरमुड़ा संकुल गढ़उमरिया के द्वारा दिया गया।