रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल, प्रदीप शृंगी, सूरज अग्रवाल, नवीन खजांची, हीरा मोटवानी, ललित बोंदिया सहित चेम्बर एक्शन कमेटी के सदस्य गण आदि ने राज्यसभा सांसद राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह से उनके महल में सौजन्य मुलाकात की। चेम्बर के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने रायगढ़ जिले के व्यापारी बंधुओं के समस्याओं पर आधारित कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। चर्चा के उपरान्त राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने चेम्बर के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि सरकार और व्यापारी बंधुओं के बीच सेतु बनाने का कार्य किया जाए। इससे हमारे राज्य और देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। सौजन्य मुलाकात के विषय में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास बताया कि राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह से, उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद चेम्बर की पहली मुलाकात थी। इसमें हमारी ओर से शुभकामानाएं प्रेषित की गई और साथ ही व्यापारी बंधुओं की समस्याओं पर चर्चा भी हुई। आगे उन्होंने कहा कि वे रायगढ़ के हैं इसलिए रायगढ़ के व्यापारी बंधुओं की समस्याओं पर उनका ध्याकर्षण भी आवश्यक है। उनका राज्यसभा में निर्वाचन रायगढ़ के लिए लाभकारी होगा, क्योंकि रायगढ़ उनका गृह जिला है और गृह जिले का हर व्यक्ति तथा व्यापारी उनके परिवार का सदस्य है। यही कारण है कि हमें उन्होंने अच्छे से सुना और समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त भी किया।
सुशील रामदास