Raigarh News रायगढ़। अवैध शराब के खिलाफ रायगढ़ पुलिस अब सख्त हो गई । अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णत: अकुंश लगाने रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर आज 12 फरवरी को साइबर सेल और थाना कोतरारोड़ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कलमी और गोर्रा में शराब रेड कार्यवाही कर तीन आरोपियों को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है।
ग्राम कलमी में साइबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस की टीम द्वारा दूजेराम भारद्वाज के घर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से अवैध बिक्री के लिए प्लास्टिक जरकिन और कोलड्रिंक बॉटल में रखा करीब 40 लीटर महुआ शराब कीमत ₹4000 का जप्त किया गया है ।
वहीं एक अन्य कार्यवाही में कोतरारोड़ पुलिस की टीम द्वारा थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में गोर्रा नहर पार के पास मोपेड टीवीएस चैंप सीजी-13 एफ 2757 में शराब परिवहन कर रहे आरोपी आजाद चौहान और अशोक साहू के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया । Raigarh News
दोनों कार्रवाई में गिरफ्तार आराेपी (1) दूजे राम भारद्वाज पिता स्वर्गीय कार्तिक राम भारद्वाज निवासी ग्राम कलमी थाना कोतरारोड़ रायगढ़ (2) आजाद चौहान पिता राम चरण चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी कुर्मापाली थाना कोतरारोड़ (3) अशोक कुमार साहू पिता स्वर्गीय दीनदयाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी कुर्मापाली थाना कोतरारोड़ से कुल 65 लीटर महुआ शराब की जप्ती कर थाना कोतरारोड़ में धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक राकेश मिश्रा, एसआई जबेरियूस एक्का, प्रधान आरक्षक शम्भू खैरवार, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, मनोज जोल्हे, महिला आरक्षक सुकृता कर्ष तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, नवीन शुक्ला, रविन्द्र गुप्ता, विकास प्रधान, धनंजय कश्यप और विक्रम सिंह शामिल थे । Raigarh News