Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh news : बढ़ रहे उद्योगों से ग्रामीणों का हो रहा जीना मुहाल

NEWS 99 ।Raigarh news अंधाधुंध औद्योगिकरण ने रायगढ़ को प्रदूषण का ऐसा दंश दिया है जो वर्तमान पीढ़ी के साथ साथ आने वाली पीढ़ी को भी प्रभावित कर देगा। गेरवानी क्षेत्र में इन दिनों कई छोटे बड़े उद्योग अपने उद्योग की क्षमता विस्तार के लिए जनसुनवाई करने वाले है,पहले से ही यह क्षेत्र प्रदूषण के मामले में अग्रणी बन रखा है अब ऐसे में कई उद्योग अपनी क्षमता का विस्तार करेंगे तो यह स्थानीय निवासियों के लिए रहने योग्य नहीं रह जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराईपानी स्थित ओम रूपेश स्टील की जनसुनवाई इसी महीने के 16 तारीख को होने वाली है जिसका विरोध अभी से प्रारंभ हो गया है। गेरवानी निवासी रामश्याम डनसेना,विजय डनसेना,मुकेश अग्रवाल,प्रकाश त्रिपाठी एवं आनंद भगत ने रायगढ़ कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर इस प्रस्तावित जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग की है। लिखित आवेदन में आवेदनकर्ताओं ने उल्लेख किया है की ई आई ए रिपोर्ट में उद्योग प्रबंधन ने कई जानकारियों को छिपाया है।

इस उद्योग से लगकर बारह मासी नाला एवं प्राकृतिक तलाब स्थित है। ओद्योगिक विस्तार से इन प्राकृतिक नालों के अस्तित्व पर संकट आन खड़ा होगा साथ ही जंगली जानवरों के लिए पेयजल की समस्या भी खड़ी हो जाएगी। ग्रामीणों को और भी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इतने उद्योग लगने के बाद भी प्रबंधन का ध्यान सड़क निर्माण पर नहीं है पहले से ही निर्मित सड़क का उपयोग  इस उद्योग के द्वारा किया जा रहा है वर्तमान में सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है,बरसात के दिनो मे ग्रामीणों को कीचड़ एवं सूखे के दिनों में धूल के गुबार का सामना ग्रामीण करते आ रहे है, कई बार प्रशासन से इस रोड को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया है परंतु प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही।

Popular Articles