Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh news : फिर बदले गए कई थानों के थानेदार

NEWS 99 रायगढ़। Raigarh news जिला मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने एक बार फिर से रायगढ़ जिले के कई थानों के प्रभारी बदलने के आदेश जारी किये हैं और इनमें सिटी कोतवाली थानेदार शनिप रात्रे को छोड़कर जिले के भूपदेवपुर, खरसिया, लैलूंगा, जूटमिल, तमनार, धरमजयगढ़ के थाना प्रभारी बदल दिये गए हैं।

मजे की बात है कि खरसिया और धरमजयगढ़ के थाना प्रभारी तीन माह के भीतर दूसरी बार बदले गए हैं। जबकि रायगढ़ जिला मुख्यालय के चक्रधर नगर व सिटी कोतवाली में कोई बदलाव नही करना कहीं राजनीतिक दबाव का परिचायक तो नही। इतना ही नही नई लिस्ट में जिन थाना प्रभारियों को बदला गया है उसको लेकर पुलिस महकमे में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिरकार खरसिया, धरमजयगढ़ व भूपदेवपुर के साथ-साथ कुछ थानों के ही प्रभारी बदलते हैं वहीं कुछ थानों के थानेदार लंबे समय से अपने थानों में ही जमे हुए दिख रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार साईबर सेल, पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 के प्रभारी सुखनंदन पटेल को खरसिया थाना भेजा गया है इसी के तहत खरसिया थाना में पदस्थ निरीक्षक त्रिपाथ त्रिपाठी को चुनाव सेल, पुलिस कंट्रोल रूम एवं डायल 112 का प्रभार दिया गया है, लैलूंगा थाने में पदस्थ रहे मोहनलाल भारद्वाज को जूटमिल थाना, निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर को थाना प्रभारी तमनार से थाना प्रभारी धरमजयगढ़, निरीक्षक रामकिनकर यादव को थाना प्रभारी जूटमिल से थाना प्रभारी भूपदेवपुर, निरीक्षक सुंदरलाल वान्दे को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक, राजेश जांगडे को थाना प्रभारी भूपदेवपुर से थाना प्रभारी लैलूंगा, निरीक्षक अमित कुमार तिवारी को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ से थाना प्रभारी तमनार बनाया गया है। इसके साथ ही 76 प्रधान आरक्षकों के अलावा 06 महिला आरक्षकों के प्रभार बदले गए हैं।

Popular Articles