Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

दो मोबाईल चोर पकड़ाये, पुलिस ने भेजा जेल, 13 नग मोबाईल जब्त

रायगढ़। मुखबिर की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने चोरी की मोबाईल बेचने के संदेह में पड़ताल करते हुए दो शातिर मोबाईल चोरों को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास पास से 13 नग चोरी का मोबाईल जब्त किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर को उनके सक्रिय मुखबीर ने छोटे अतरमुड़ा के संजू चक्रवर्ती और दीपक महंत नाम के पास काफी संख्या में चोरी के मोबाइल रखे होने की सूचना दिया, दोनों लड़के ने चोरी के मोबाइलों को सेकंड हैंड में बिक्री के लिए कुछ लोगों से चर्चा किए थे। थाना प्रभारी द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन के हमराह स्टाफ को तस्दीक और कार्यवाही के लिए तत्काल रवाना किया गया।

चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर मोबाइलों बिक्री करने के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें वे चक्रधरनगर, टीवीटावर, छोटे अतरमुड़ा क्षेत्र में घरों से मोबाइलों की चोरी कर घर पर छुपा कर रखना बताए । पुलिस ने गवाहों के समक्ष दोनों संदेही संजू चक्रवर्ती और कबीर दास महंत के घर से 13 चोरी की मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपियों से जप्त मोबाइल की बाजार कीमत करीब 65,000 है। दोनों आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में धारा 41(1़4) 379 की कार्यवाही कर कोर्ट पेश किया गया।

आरोपी कबीर दास पिता स्वर्गीय संतोष महंत उम्र 19 साल अभिनव स्कूल के पास छोटे अतरमुड़ा पूर्व में भी चोरी के चोरी की अपराध में शामिल रहा है और आरोपी संजू चक्रवर्ती पिता दीपक चक्रवर्ती उम्र 20 साल जिला पंचायत के पीछे छोटे अतरमुड़ा को वर्ष 2022 में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मारपीट के अपराध में चालान किया गया है। आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, रवि साय, आरक्षक मनिकेतन पटेल, अभय यादव, शांति मिरी, रंजीत भगत की विशेष भूमिका रही है।

 

Popular Articles