News 99 रायगढ़। सिंगज यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई करने निकली नगर निगम की टीम को हेमुकालानी चौक से चक्रधरनगर चौक तक आधा किमी के दायरे में ही 17 दुकानदार मिल गए। जो ग्राहकों को प्रतिबंधित और सिंगल यूज प्लास्टिक परोस रहे थे। जिस पर निगम के कार्रवाई की और कुल 11 हजार 7 सौ रूपए का जुर्माना भी लगाया है।
शहर में गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजारों में भी धडल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है।थोक विक्रेताओं पर बडी कार्रवाई नहीं होने से दुकानदार भी आसानी से इसे खरीदकर ग्राहकों को परोस रहे हैं। जिससे शहर में कचरा लगातार बढ रहा है। इसी के चलते सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने के बाद लगातार अभियान चलाकर शहर में छापेमारी और जुर्माना कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को विभिन्न दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर उसे जब्त किया और उनका चालान काटते हुए दुकान दारों को समझाईश दी गई।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चद्रवंशी के मार्गदर्शन में नगर निगम रायगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के विक्रेताओं एवं व्यवसायियों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान हेमू कालानी चौक से चक्रधर नगर चौक तक 17 विक्रेताओं पर 11700 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरीबैग व अन्य सामग्री जप्त की गई।