Raigarh News रायगढ़। शहर में निगम को सालों से किसी तरह का टैक्स नहीं देने वालों पर अब आयुक्त ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। निगम स्टाफ को नवंबर महीने की सैलरी देने का वक्त आया तो आयुक्त ने 50 बडे बकायादारों जिन पर कि 1 करोड 16 लाख की देनदारी है,उन्हें नोटिस भेजना शुरू किया है। जिससे टैक्स नहीं देने वाले ऐसे डिफाल्टरों की मुसीबत बढ गई है।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार नगर निगम रायगढ़ में राजस्व कोष को बढ़ाने निगम क्षेत्र के बड़े बकायादार जिनके द्वारा लगभग 1 करोड 15 लाख 95 हजार 378 रुपए बकाया राशि है। उनको शॉर्टलिस्ट किया गया है। पहली सूची में 50 करदाताओं के द्वारा संप्पति कर, समेकित कर, जलकर, शिक्षा उपकर, और यूजर चार्ज जमा नहीं किये जाने पर उन बकायादारों को निगम ने सूचीबद्ध कर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । अभी निगम के द्वारा केवल पहली सूची जारी हुई है। इसके बाद और बकायादारों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है संपति कर, समेकित कर, जलकर ,शिक्षा कर ,यूजर चार्ज जमा नहीं किया हैै। उसमें का बडे व्यवसायी से लेकर कुद भाजपाव कांग्रेसी नेता भी हैं। निगम आयुक्त सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि बड़े बकायादरों का लगभग 1,15,95,378 रुपए बकाया है। निगम ने इन बड़े बकायादारों को शॉर्टलिस्ट कर नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । नोटिस का जवाब नहीं देने तथा बकाया राशि जमा नहीं करने पर सूचीबद्ध हुए बकायादारों पर कार्रवाई भी की जाएगी। 50 बडे बकायादारों के नाम निम्नलिखित हैं।
१. सेठराम गोपाल/ लक्ष्मी नारायण (पंजाब नेशनल बैंक)
२. नवल अग्रवाल
३. अजीत पेट्रोल पंप
४. पेट्रोल पंप रामधीन
५. हरिला/ श्यामजी( चतुर्भुज सवाडिया, छाया,सविता,यशवंत,/नत्थूलाल सावडिया,श्याम टाकीज)
६.रायगढ़ साल्वेंट गोविंद अग्रवाल,
७.अमित सोनी / प्रेम सोनी
८.शीला पेट्रोल पंप
९.तास्मित कौर/ रंजीत सिंह
१०.कृष्णावती सलूजा/ सादिलाल
११.ललिता देवी अग्रवाल/ सुंदर अग्रवाल
१२.रघुनाथ अग्रवाल / बंशी अग्रवाल/ बजरंग अग्रवाल
१३.गुरुपाल भल्ला/ अजायब सिंह
१४.लक्ष्मीनारायण मूर्ति/ राना मूर्ति
१५.प्रीति अग्रवाल/ अजय अग्रवाल
१६.बैजनाथ/ मनोहर बेरीवाल
१७.हनुमान अग्रवाल/ अनिता अग्रवाल
१८.लक्की सरदार
१९.ए. के. साहू/ पितवास साहू
२०.मानीदेवी/ मेहरचंद
२१.नर्मदा लाल/ भैया लाल
२२.अमजद हुसैन अंसारी/ सतावर अंसारी
२३.बलराम विश्वकर्मा
२४.अशोक कुमार गुप्ता/ गुलाबचंद गुप्ता
२५.डॉक्टर अजीत हुंडेत
२६.मोहम्मद नौसाद आलम
२७.बीर सिंह सिदार
२८.नवीन बंसल अमित बंसल
२९.नत्थूलाल / भवानि साव गुप्ता
३०.ललिता प्रसाद/ निर्भयराम मेहर
३१.दवा विक्रेता संघ रायगढ़
३२.बलदेव प्रसाद / भक्ति प्रसाद
३३.राजीव / मोहनलाल कश्यप
३४.बाबू लाल केडिया/ मंगल चंद केडिया
३५.नरेंद्र जुनेजा
३६.अब्दुल मुंशी कबाड़ी
३७.रमेश चौधारी
३८.अधिनवा ओगरे/ भुरासू ओगारे
३९.सेवती देवी/ भगवान दास कपूरी देवी सकुंतला
४०.रामकुमार चक्रधारी
४१.जगदीश / विपिन सुतार
४२.अनुभव यादव/ गिरधारी लाल यादव
४३.सुधीर मांझी/ राघवेंद्र माझी
४३.सैय्यद शाहबाज / मोहम्मद मुस्लिम
४५.विपत राम मेहर/ कोमल प्रसाद
४६.शशिकला जायसवाल/ समयप्लाल
४७.ननकी बाई/ स्व. अबदर
४८.नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, जीतेंद्र सिंह पटेल/ हरिहर सिंह चंदेल
४९.जय मसीह तिर्की/ ओहना तिर्की
५०.प्रदीप गोयल/ स्व.धनीराम गोयल