Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

अवैध खदानों से तीन मशीन किए गए जब्त, गुड़ेली, सरसरा व लालाधुरूवा के खदानों में हुई कार्रवाई

सारंगढ़। कलेक्टर फरीहा आलम सिदीकी द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में खनिज विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा गुड़ेली सरसरा एवं लालाधुरवा में संचालित खदानों एवं क्रेशर एरिया का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गुड़ेली छेत्र में उग्रसेन साहू निवासी गुड़ेली , नरेन्द्र पटेल निवासी तिमरला एवं आलोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ (पूजा मिनरल क्रेशर) द्द्वारा टाटा हिताची चैन माउंटेन कुल 3 मशीनों से अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर मौके पर ही उक्त तीनों मशीनों को शील करते हुए जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम कोटवार  त्रिलोचन पटेल गुड़ेली के सुपुर्दगी में दिया गया एवं मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी को उत्खनन स्थल का नक्शा खसरा एवं नजरी नकसा में चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

उक्त कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् खान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी।साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर के निर्देश पर की जायेगी। मौके पर निरीक्षण के दौरान खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज,खनिज टीम अनुराग नंद,अनिल नन्दे,लक्ष्मीनारायण घृतलहरे आदि शामिल हुए।

 

Popular Articles