Raigarh News रायगढ। शहर के रामलीला मैदान मे आगामी 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक श्री राम कथा सप्ताह का आयोजन विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान मे किया जा रहा है। इस आयोजन मे प्रख्यात कथावाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू के मुखारबिंद से श्रीराम कथा का वाचन होगा। सुखद संयोग यह है कि यह आयोजन चिन्मयानंद बापू के जन्मदिवस पर आयोजित हो रहा है।
Raigarh News आयोजक ईकाई ने बताया कि रामकथा के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। 28 नवंबर को सुबह 11 बजे कलश यात्रा से धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी । यह कलश यात्रा गौरीशंकर मंदिर से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान कथास्थल पंहुचकर विराम होगी।आयोजक ईकाई ने बताया कि 28 नवंबर को ही कथावाचक स्वामी चिन्मयानंद बापू का अवतरण दिवस भी है।इस उपलक्ष्य मे विशेष कार्यक्रम कर स्वामी जी का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से कथा स्थल पर ही मनाया जाएगा।विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट ने सभी रामभक्त श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या मे भाग लेकर श्रीराम कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।
Raigarh News