News 99 रायगढ़ सारंगढ़. पिछले दिनों गोमर्डा के बटाउपाल परिसर में एक साम्हर का शिकार किया गया। जिसकी जानकारी वन अमला को लगने के बाद एक शिकारी को पकड़ा गया, लेकिन बाकी आरोपी फरार हो गए थे। जहां मुखबिर की सूचना में आज एक और आरोपी की वन अमला ने धर दबोचा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ परिक्षेत्र के अन्तर्गत बटाऊपाली परिसर के कक्ष क्र. 930 पीएफ में छह नवंबर को साम्हर का शिकार किया गया था। जिसकी जानकारी वन अमला को लगी तो मामले में डीएफओ गणेश यूआर के निर्देशानुसार एसडीओ कृष्णु चंद्रकार के मार्गदर्शन में मुख्य आरोपी कैलाश पटेल को पकड़ा गया। इसके बाद बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। जहां आज फरार आरोपी दयानिधि पिता अधनू बरिहा निवासी रेंगलमुड़ा को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी सारंगढ़ में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी की पकड़ने में परिक्षेत्र अधिकारी राजू प्रसाद सिदार व उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।