Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : रायगढ़ के तीन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय फुटबाल टीम में

Raigarh News रायगढ़ / विगत दिनांक 16.09.2023 से 18.09.2023 तक बिलासपुर सीपत में सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें रायगढ़ जिले से तीन फुटबाल खिलाड़ी अरमान टोप्पो, आरयन पन्ना एवं भुमन खम्हारी का चयन 14 वर्षीय ब्वायज राष्ट्रीय फुटबाल टीम में हुआ है। ये खिलाड़ी 19.09.2023 से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं जो दिनांक 24.09.2023 को छत्तीसगढ़ सब जूनियर टीम अनंतपुरम आन्धप्रदेश के लिए रवाना होगी।

Raigarh News  जिला फुटबाल संघ के संरक्षक गुरूपाल सिंह भल्ला, शिव अग्रवाल एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी एवं जेम्स वर्गीस, शारदा गहलोत, विजय गुप्ता (काजू), विजेन्द्र यादव, दीपक गहलोत, संतोष निषाद एवं मयंक मनहर, सत्या यादव, एवं सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी जिला फुटबाल संघ के सचिव संजय ठाकुर ने दी। Raigarh News

 

Popular Articles