Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

ऐडु पुल के पास महिला सहित दो बच्चों की मिली लाश, हत्या की आशंका

Raigarh News : रायगढ़। जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के बरगढ़ खोला के डोमनारा नंदगांव के मध्य बहने वाली अट्ठारह नाला ऐडु पुल के पास सोमवार की दोपहर एक महिला और दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद खरसिया पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

 

Raigarh News : इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि बरगढ़ खोला के डोमनारा नंदगांव के मध्य बहने वाली अट्ठारह नाला में एक अज्ञात महिला एवं दो बच्चियों की लाश मिलने की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी खरसिया एवं एसडीओपी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार महिला की अभी तक शिनाख्त नही हुई और उसकी उम्र करीब 25 साल के करीब होगी इसके साथ दो बच्चियों की भी लाश मिली है उनकी उम्र भी करीब 5 से 7 के बीच होगी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।

 

Raigarh News : आसपास के ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला हत्या का प्रतीत हो रहा हैं चूंकि जिस जगह इन तीनों के लाश मिली है उस स्थान पर बहुत कम मात्रा में पानी है। लिहाजा अज्ञात लोगों के द्वारा इन तीनों की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के इरादे से इन तीनों के शवों को यहां फेंका गया होगा, ऐसा ग्रामीणों का मानना है। बहरहाल पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए डाॅग स्वायड की मदद से घटना स्थल से सबूत जुटाने में लगी हुई है।

 

Popular Articles