Raigarh News शहर के विनोबा नगर बैजनाथ मोदी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में इन दिनों शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। इस मंदिर में शिवजी का नित्य श्रृंगार सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को अलसुबह यहां के मनोज देवांगन द्वारा किया जाता है। वे इस कार्य को लगभग 2 वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं और इस श्रृंगार के लिए वे किसी संस्था आदि से मदद नहीं लेते हैं बल्कि शिवजी के प्रति अपनी गहरी आस्था से उनका मनोहारी श्रृंगार करते हैं। प्रायवेट जाॅब करने वाले मनोज देवांगन बताते हैं कि इस श्रृंगार के लिए उन्हें उज्जैन महाकाल के भव्य विग्रह से प्रेरणा मिली है। बाबा के श्रृंगार में लगने वाला समस्त व्यय वे स्वयं करते हैं। Raigarh News
Raigarh News मोदी नगर के शिव-शंकर मंदिर में इन दिनों शिव महापुराण का आयोजन भी किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आज कथा विश्राम के पश्चात हवन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की जाएगी। साथ ही भक्तजनों के लिए विशाल भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। Raigarh News