Raigarh News रायगढ़। एनएच 49 नेशनल हाइवे रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग के रक्सापाली के समीप बीच सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे है। एक दिन पहले शनिवार को रक्सापली गांव के ही 30 वर्षीय युवक दिगम्बर राठिया की मौत काशीचुआं के पास सड़क हादसे में हो गई थी। बताया जाता है कि किसी कार्य को लेकर अपनी बाइक से रायगढ़ गए दिगम्बर शाम तकरीबन 4 बजे वापस लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार होकर काल के गाल में समा गया। उसकी मौत के बाद गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए आज चक्काजाम शुरू कर दिया। Raigarh News
उल्लेखनीय रहे कि काशीचुआं के समीप पहुचने पर तेज रफ्तार कार से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में दिगम्बर की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई थी। बहरहाल भूपदेवपुर और खरसिया पुलिस चक्काजाम समाप्त करने मौके पर डटी रही । पुलिस द्वारा लगातार समझाइश दी जा रही थी। लेकिन अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीणों पर इसका कोई असर नही हुआ। आखिरकार देर शाम तक चक्काजाम चलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी द्वारा तत्काल मुआवजा की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया और इस मार्ग में आवागमन शुरू हो सका। Raigarh News