Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : 12 साल की नाबालिक लडक़ी कई दिनों से है लापता, कोतवाली पुलिस गंभीर नहीं….ये हो सकती है लापता होने की वजह..पढि़ए पूरी खबर

Raigarh News रायगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 12 साल की लडक़ी बीते 6 दिन से लापता है, लेकिन कोतवाली पुलिस के पास उसका कोई सुराग नहीं है। रोजाना पीडि़त पिता थाने सहित अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

नाबालिग के पिता ने बताया कि वह मूलत: जांजगीर-चांपा का रहने वाला है, लेकिन कुछ वर्षों से पुलिस लाइन के पास रह कर काम करता है। बीते 7 अगस्त को उसकी 12 वर्षीय बेटी घर से दुकान जाने के नाम पर निकली थी, जोकि दोबारा नहीं लौटी। एक-दो दिन परिजन अपने रिश्तेदारों के यहां उसकी पतासाजी करते रहे, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिलने पर मामले की शिकायत कोतवाली में की गई। नाबालिग के पिता ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज भी किया है, लेकिन उसकी बेटी की खोजबीन को लेकर कोई पहल नहीं की गई। जिससे वह रोजाना थाना पता करने जाता है, लेकिन सुनवाई नहीं होने से वह बैरंग लौट आता है।

Raigarh News : ज्ञात हो कि जिले के एएसपी सदानंद कुमार सिंह नाबालिग लड़कियों के लापता मामले को सुलझाने में काफी एक्टिव हैं। उनके द्वारा ऐसे मामलों में तत्काल अधिकारी-कर्मचारियों की टीम बना कर नाबालिगों को लेने के लिए राज्य व उससे बाहर भेजा जाता है। वहीं क्राइम मीटिंग में भी 363 के मामलों को जल्द सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है, लेकिन इस मामले में कोतवाली पुलिस गंभीर नहीं है। पिता के माथे पर एक चिंता की लकीर नजर आ रही है, उसकी बेटी कहां और किस हालत में होगी। पीडि़त पिता ने बताया कि अब वो डीआईजी रामगोपाल गर्ग से जाकर गुहार लगाएंगे ताकि पुलिस उनकी बेटी को ढूंढने में मदद करे।

ये वजह हो सकती है लापता होने की
Raigarh News : नाबालिग के पिता ने अपनी रिपोर्ट में शंका जाहिर की है कि उसकी बेटी को कोई लडक़ा बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। वहीं पीडि़त पिता ने यह भी कहा कि उसकी बेटी छिप-छिप कर फोन पर किसी से बात भी करती थी, जिसे समझाया गया था। अब नाबालिग तो नहीं है, लेकिन उसके पिता के पास उसका फोन है, जिससे वह बात करती थी। अगर पुलिस चाहे तो साइबर सेल के माध्यम से उक्त नंबर का कॉल डिटेल, सीडीआर निकाल कर उस लडक़े के बारे में पता कर सकती है। वहीं उसका लोकेशन निकाल कर उन्हें पकड़ सकती है, लेकिन पुलिस ने अब तक ऐसा कोई प्रयास नहीं किया है। Raigarh News

Popular Articles