Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

भारी वाहनों की रेलमपेल से लगातार हो रही घटना, सड़क किनारे फिर पलटी ट्रेलर, बड़ी दुर्घटना टली

रायगढ़। हाटी से छाल के बीच भारी वाहनों का दबाव सड़क पर व्यापक पैमाने पर होने के कारण यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग हो गया है। जहां दिन रात रायगढ़ से सटे कोरबा जिला के विभिन्न खदानों से रायगढ़ जिले में संचालित विभिन्न छोटे बड़े उद्योगों को कोयला का सप्लाई किया जा रहा है। कारण भारी वाहनों का रेलमपेल सड़क पर बना हुआ है।
बीती रात कोरबा जिले के कुसमुंडा खुली खदान से कोयला लोड लेकर ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 04 एन एस 6327 अपने गंतव्य टी आर एन पॉवर प्लांट को जा रही थी कि कुड़ेकेला बेंन्दो नदी के पास अनियंत्रित होकर खाई नुमा खेत मे जा गिरी
घटना के संबंध में चालक से मिली जानकारी अनुसार रात 10 बजे की है। जहाँ चालक सामने से आ रहे बाइक सवार युवक जो कि तेज रफ्तार के साथ बेसाइड बाइक चला रहा था जिसे बचाने के फिराक में वाहन सड़क से नीचे उतर गया व पर्याप्त जगह के आभव के साथ गीली मिट्टी होने से वाहन पर चालक का नियंत्रण नहीं बन सका जिससे कोयला लोड वाहन सड़क किनारे खाई नुमा खेत मे जा गिरी। राहत की बात वाहन चालक को उक्त घटना में मामूली चोटें आई। वहीं गाड़ी में लोड कोयला पूरी तरह खेत मे
बिखर गया व खेत मे पानी भरे होने के कारण भारी नुकसान का होना बताया गया।

Popular Articles