Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

अठारह नाले के पास ट्रक और बाईक की भिड़ंत, एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

रायगढ़। रायगढ़-घरघोड़ा एनएच में ट्रक और बाईक भिड़ने से परीक्षा दिलाने आ रहे एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। वहीं, मेकाहारा में उसके साथी की हालत गंभीर है। बेलगाम रफ्तार के कहर की यह घटना अठारह नाले के पास हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 2 स्थित नूतन कॉलोनी में रहने वाला राजू यादव आत्मज रमेश यादव (25 वर्ष) एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार पूर्वान्ह लगभग 11 बजे राजू अपने दोस्त भोला के साथ परीक्षा देने के लिए घरघोड़ा से मोटर साइकल लेकर रायगढ़ जाने रवाना हुआ।

इस दौरान अठारह नाला के पास तेज और लापरवाही पूर्वक गति से आ रहे ट्रक (क्रमांक सीजी 22 ए 6114) के चालक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। नेशनल हाईवे में भारी वाहन की गिरफ्त में आने से दोनों युवक मोटर सायकिल से गिरते ही बुरी तरह जख्मी हो गए। राहगीरों ने घायलों की स्थिति को देख 112 नंबर डायल कर दुर्घटना की सूचना दी। कुछ देर में एम्बुलेंस आने पर जख्मियों को रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया।

चूंकि, राजू के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में भी गंभीर चोटें आई, इसलिए जीवन और मृत्यु के बीच सांसें गिनते हुए उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हालांकि, मेकाहारा पहुंचने पर डॉक्टर्स ने भी प्रारंभिक परीक्षण में उसे निर्जीव घोषित कर दिया। वहीं, सतत उपचार के बाद भी भोला की दशा चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल, आरोपी ट्रक् चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 का मुकदमा कायम करते हुए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Popular Articles