Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

सहारा रिफंड पोर्टल से जमाकर्ता हैं परेशान… ओटीपी नहीं आने से सिर्फ माथापच्‍ची कर रहे…

News 99 रायगढ़। सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के जमा रकम वापसी के लिए केंद्र सरकार द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया है, लेकिन रायगढ़ जिले में अब तक कुछ ही लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सका है। सहारा रिफंड पोर्टल में लॉग इन करते समय आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालना रहता हैं जिसमें ओटीपी आता है लेकिन यूआईडीएआई यानी आधार की वेबसाईट धीमी होने से ओटीपी नहीं आ रहा है। साइट धीमी चलने, दस्तावेज अपलोड करने में समय लगना, प्रोसेस के दौरान कई बार ओटीपी न आना, आने पर सही न बताना, आवेदन संख्या न आने जैसी आ रही समस्याओं से सहारा निवेशक परेशान हो रहे हैं।

 

 

बता दें कि रायगढ़ जिले के हजारों निवेशकों के करोड़ों रुपए परिपक्वता तिथि बीत जाने के बाद भी सहारा समूह के संबंधित क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपर्पज, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव और स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव में फंसे हुए हैं। ऐसे में केन्‍द्र सरकार द्वारा जमाकर्ताओं को पैसे वापस करने सहारा रिफंड पोर्टल तो बना दिया गया है लेकिन इस पोर्टल पर जब जमाकर्ता अपना पंजीयन कराने सिर्फ माथापच्‍ची कर रहें हैं।

sahara refund portal

Popular Articles