Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

एटीएम बूथ में मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास, सीसीटीवी कैमरा निकालकर साथ ले गया था आरोपी…..

बिलासपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विरेन्द्र सूर्यवंशी, जिला कार्यवाहक ट्रांजेक्शन सालूशन इंटरनेश्नल प्रायवेट लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा दिनांक 01.08.2023 को अज्ञात आरोपी द्वारा पुराना पावर हाउस स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में चोरी करने की नीयत से एटीएम बूथ में लगे दो कैमरा एवं एटीएम मशीन का डोर को तोड़कर क्षतिग्रस्त करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 398 / 2023 धारा 457,380, 511, 427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया ।
जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के लिए थाना प्रभारी तोरवा सुरेन्द्र स्वर्णकार के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार की गई जो पुलिस टीम द्वारा एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से आरोपी की पहचान क्षेत्र के निवासियों से कराई गई जो उक्त आरोपी के छोटू उर्फ तुषार मरावी निवासी पावर हाउस तोरवा बिलासपुर छ. ग. होना पता चला जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रिपोर्ट के महज 24 घंटो के भीतर पावर हाउस तोरवा से पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर नशा करने के लिये एटीएम में घुसकर चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया तथा पूर्व में भी रेलवे कर्मचारी की मोटरसायकल हीरो होंडा डॉन सीजी 04 सीबी 0486 को कासिमपारा से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल रॉड पेचकस पाना तथा एटीएम बूथ से निकाले गये 01 नग सीसीटीवी कैमरा को जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार सउनि भारत सिंह मरकाम प्र.आर. प्रमोद कसेर, साहेब अली, आर. लक्ष्मी कश्यप एवं उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा।

 

Popular Articles