Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

Raigarh News : शहर की खस्‍ताहाल सड़कों को अब मिलेगी संजीवनी…..डामरीकरण के लिए करीब 9 करोड़ रूपये मंजूर

News 99 रायगढ़। विस चुनाव से पहले शहर की खस्ताहाल सड़कों की दुर्दशा सुधरने वाली है। फरवरी महीने में सीएम की घोषणा के बाद नगरीय प्रशासन ने अब जाकर निगम के प्रस्ताव पर मंजूरी दी है और शहर की सडकों के डामरीकरण के लिए करीब 9 करोड रूपये मंजूर किए हैं।

निगम ने जो प्रस्ताव बनाकर भेजा है। उसके अनुसार शहर के 48 वार्डों में से 36 के लिए प्रस्ताव पर मंजूरी मिली है और नगरीय प्रशासन विभाग ने बीटी सडकों के लिए हरी झंडी दी है। जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। उनमें शहर के सत्तीगुडी चौक से गौशाला चौक,रामनिवास टाकीज से चक्रधरनगर चौक,सत्तीगुडी चौक से कोतरा रोड,बोइरदादर से विजयपुर ,गोगा मंदिर से कबीर चौक व अटल चौक तक जैसी प्रमुख सडकें शामिल हैं। पूर्व कलेक्टर अमित कटारिया के कार्यकाल में बनी जूटमिल के गौरवपथ और सत्तीगुडी चौक से कोतरा रोड की सीसी सडक में भी अब डामरीकरण कर बीटी बनाया जाएगा। नवंबर महीने में होने वाले चुनाव से पहले शहर की खस्ताहाल सडकों को चकाचक दिखाने लिए अब जनप्रतिनिधि से लेकर अफसरों पर भी इसका दबाव है और शासन से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कोशिश की जाएगी।

Popular Articles