Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, 200 रनों से जीत दर्ज करते ही किया ये करिश्मा

News99 तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 352 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में विंडीज की टीम सिर्फ 151 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अनपे नाम कर लिया। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में 200 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।
टीम इंडिया ने किया ये कमाल
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों से जीत दर्ज की है, जो वेस्टइंडीज की धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा है। इंग्लैंड की टीम ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 186 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2008 में 169 रनों से जीत दर्ज की थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में किसी भी टीम की सबसे बड़ी वनडे जीत:
200 रन – भारत, साल 2023
186 रन – इंग्लैंड, साल 2017
169 रन – ऑस्ट्रेलिया, साल 2008
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाली टीम है। भारत ने साल 2007 से लेकर साल 2023 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 वनडे सीरीज जीती हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1999 से 2022 तक 10 वनडे सीरीज जीती हैं।

पंड्या की पावर हिटिंग से खड़ा हुआ रनों का पहाड़
हार्दिक पंड्या ने पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरकर अपनी भूमिका बखूबी निभाई. उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 70 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. पंड्या का इस साल वनडे में यह दूसरा अर्धशतक है. हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 49 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. छठे विकेट पर रवींद्र जडेजा के साथ उन्होंने नाबाद 42 रन की साझेदारी निभाई.
भारत की ओर से टॉप के 5 बैटर्स में से 4 ने हाफ सेंचुरी जड़ी. वनडे इंटरनेशनल मैचों में यह सातवां मौका है जब भारत के टॉप 5 में से 4 बैटर्स ने हाफ सेंचुरी जड़ी है. ईशान किशन ने 77 रन की पारी खेली जबकि शुभमन गिल 85 रन बनाकर आउट हुए. वहीं संजू सैमसन 41 गेंदों पर 51 रन बनाए जबकि पंड्या ने नाबाद 70 रन का योगदान दिया.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना कोई सेंचुरी लगाए भारत का यह सर्वाधिक टोटल है. टीम इंडिया ने टारौबा में विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाए. इससे पहले बिना शतक के भारत ने 2005 में न नागपुर वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट पर 350 रन बनाए थे.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 98वीं बार वनडे क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार किया है. टीम इंडिया से ज्यादा बार किसी टीम ने वनडे में 300 का आंकड़ा नहीं पार किया है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. उसने अभी तक 96 बार ये उपलब्धि हासिल की है.

Popular Articles