News99 रायगढ़। शहर के वार्ड क्रमांक 9 रियाँपारा, 26 कृष्णा नगर और वार्ड 40 सोनिया नगर में जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। सामुदायिक भवन की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 9, 26 एवं 40 के निवासी विधायक प्रकाश नायक के निवास पहुंचे, विधायक ने उनकी मांगों को संज्ञान में लेकर महापौर जानकी काट्जू को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए तत्काल स्वीकृति हेतु निर्देशित किया। उक्त वार्डवासियों को महापौर ने उनके वार्ड के लिये 10 – 10 लाख के समुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान की।
उरांव समाज एवं अन्य वार्ड के निवासियों ने विधायक निवास पहुंचकर वार्ड में होने वाले सार्वजनिक एवं सामाजिक कार्यो हेतु सामुदायिक भवन की मांग किया गया है जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जल्द से जल्द निर्माण हेतु आश्वासन दिया और नगर निगम महापौर को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया।
महापौर जानकी कांटजू ने शहर के वार्ड क्रमांक 9 रियांपारा क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 26 कृष्णा नगर अतरमुड़ा क्षेत्र, तथा वार्ड क्रमांक 40 सोनिया नगर साई मंदिर क्षेत्र के निवासियों को सामुदायिक भवन हेतु 10 – 10 लाख रु की राशि स्वीकृत किया। Raigarh News