Tuesday, December 24, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

CG Breaking छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में एक आईएएस सहित अन्‍य पर केस दर्ज..जानिए पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक नया अपराध दर्ज कराया गया है। इसमें आईएएस अनिल टुटेजा, आकारी विभाग के आयुक्त निरंजन दास और विशेष सचिव अरूण त्रिपाठी के नाम से दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा अंतर्गत कासना थाना में प्राथमिकी दर्ज हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि ईडी ने ग्रेटर नोएडा में शराब घोटाले से जुड़े कुछ संस्थानों में दबिश दी थी। जांच व छापेमारी के दौरान ईडी को ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेनो नाम की कंपनी से नकली होलोग्राम मिला है। आशंका है कि यहां नकली होलोग्राम की प्रिंट कराई जा रही थी और इसकी सप्लाई सीधे छत्तीसगढ़ में हो रही थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रथम दृश्टया ईडी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के आईएएस अनिल टुटेजा, एक्साइज कमिश्नर निरंजन दास, कारोबारी अनवर ढेबर, विधू गुप्ता और विशेष सचिव अरुण त्रिपाठी को दोषी पाया है और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। अरुण त्रिपाठी को पूर्व में ही ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं हाल ही में अनवर ढेबर को जमानत मिली थी।

Popular Articles