Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

इस बार विदेशी धरती पर होगा आईपीएल का 2024 सत्र.. जानिए आखिर क्‍यों…

मुम्बई। अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र को भारत के बाहर कराया जा सकता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में आईपीएल का आयोजन विदेशी धरती पर कराये जाने को लेकर सहमति बनती जा रही है। इससे पहले भी आईपीएल एक दो बार विदेशी धरती पर हुए हैं।
इसी कारण साल 2024  में होने वाले आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मार्च से 19 मई को बीच अगले साल का आईपीएल कराए जाने की योजना है. बीसीसीआई के लिए मई में इसे कराने में मुश्किलें सामने आ सकती है क्योंकि इसी समय देश में होने वाले आम चुनावों के कारण सुरक्षा सहित कई अन्य इंतजाम करने मुश्किल होंगे।

एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, हां, अगले साल आईपीएल को आयोजित कराने में जितनी मुश्किलें आने वाली है उसको हम जानते हैं। हमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आयोजन करना है और इसके बाद आम चुनाव है फिर जून में विश्व कप होना है पर अभी किसी भी चीज के बारे में कोई योजना बनाना बहुत ही जल्दबाजी होगी। अभी हमारा ध्यान अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप पर लगा है। ऐसे में आईपीएल पर फैसला दिसंबर जनवरी तक ही लिया जा सकेगा.
आईपीएल के पिछले सीजन को 31 मार्च से 29 अप्रैल के बीच कराया जाना था पर आईसीसी टी20 विश्व कप देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को कुछ दिन पहले समाप्त करने का फैसला लिया था। बीसीसीआई ने 58 दिन के विंडो में इसे कराने की योजना बनाई थी पर आईसीसी विश्व कप से दो सप्ताह पहले इसे समाप्त किये जाने के पक्ष में थी जिसके बाद इसके कार्यक्रम को छोटा किया गया।

Popular Articles